दिल्ली.
भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवकों के 2300 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक और शानदार मौका है। दरअसल, डाक विभाग ने पश्चिम बंगाल सर्किल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 19 अगस्त से 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के माध्यम से ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के कुल 2357 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। डाक विभाग में के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
India Post Recruitment के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।