होम / Jind: किसान यूनियन प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा… जानिए

Jind: किसान यूनियन प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा… जानिए

• LAST UPDATED : August 23, 2021

संबंधित खबरें

जींद/रोहताश भोला
जींद किसान यूनियन जिला अध्यक्ष आजाद पालवा ने उचाना  में  प्रेस कॉन्फ्रेंस  हुई है।  प्रेस कॉन्फ्रेंस  मे जिला अध्यक्ष आजाद पालवा  ने बताया कि आने वाली 26 अगस्त को किसान आंदोलन को चलते हुए 9 महीने हो जाएंगे और इसी दिन हम उचाना की कपास मंडी में अग्रवाल धर्मशाला में एक किसान विचार गोष्ठी का आयोजन करेंगे। इस दिन इस मीटिंग में किसान मजदूर व्यापारी , सभी जातियों व सभी धर्मों के लोग भाग लेंगे इसमें सभी अपने अपने विचार रखेंगे ताकि किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए आगामी रणनीति बनाई जाए है।

 

वही आजाद पालवा ने बताया कि सरकार राशन डिपो पर गरीबों को बांटने के लिए राशन भेजा गया है उस पर सरकार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री व उपमुख्यमंत्री आदि की फोटो लगी हुई है जिसको लेकर हम किसान लगातार विरोध करते आ रहे हैं और किसानों ने फोटो वाले थैलो का  राशन  खाली करके आग लगा दी गई थी उन पर सरकार के कर्मचारियों द्वारा किसानों पर पर्चा दर्ज किए गए हैं या तो हरियाणा सरकार किसानों पर हुए मुकदमों को वापस ले ले वरना किसान एक बड़ा आंदोलन करेंगे ,पुलिस द्वारा किए गए मुकदमों के खिलाफ, सरकार मुकदमे दर्ज करके किसानों को  ध्यान किसान आंदोलन से भटकाना  चाहती है लेकिन हम किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए हर कदम पर आंदोलन करते रहेंगे जब तक हमारी माननीय तीनों का निकालना केंद्र सरकार वापस नहीं कर देती
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT