तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने कहा है कि जितनी भी अवैध कालोनियां है उनको जल्द ही पास कर दिया जाएगा इससे लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा और जो लोग अवैध कॉलोनियों में रह रहे थे। अब वह भी सरकार की सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे । इसके अलावा जल्द ही पूरी विधानसभा में लोगों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा इसको लेकर आज भी करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जितनी भी अवैध कालोनियां हैं उनको पास किया जाएगा इसको लेकर वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं।
अवैध कालोनियों के पास होने से लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए लगातार पूरे जिले में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है और इसी क्रम में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भी करीब 9 गांवों में आज वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए जिनका शुभारंभ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने किया और उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगवाएं ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि जल्द ही तिगांव विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह से वकसीनेट कर दिया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति व्यक्ति लगने से वंचित ना रहे।