होम / अंबाला बना ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर…जानिए पुरी खबर

अंबाला बना ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर…जानिए पुरी खबर

• LAST UPDATED : September 6, 2021

अंबाला / अमन कपूर

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत ने देशभर में हाहाकार मचा दिया था।  जिसके बाद ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार पूरी कोशिश में जुटी हुई है। हरियाणा के अंबाला शहर में पहले से ही ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। छावनी नागरिक अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट  1 हजार लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन जेनरेट करेगा जो सीधा मरीज के बेड तक जाएगी।

 

जानलेवा कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने ऑक्सीजन की किल्लत ने कितनी इंसानी जिंदगियों को तबाह किया इससे कोई भी अनजान नहीं है। देश को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किये जा रहें हैं। हरियाणा के अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पहले ही स्थापित किया जा चूका है। अब अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चूका है। इस प्लांट की  ख़ास बात यह है कि यह प्लांट 1 हजार लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन जेनरेट करेगा जो सीधा मरीज के बेड तक पहुंचेगी। पीएम केयर फंड्स योजना के तहत यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया गया है।  प्लांट निर्माण का काम लगभग पूरा हो चूका है। कुछ दस्तावेजों का काम पूरा होने के बाद यह ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट चालु कर दिया जायेगा। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर और अंबाला को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया गया है।   छावनी के नागरिक अस्पताल में लगभग 110 बेड्स है, जिन पर सीधे इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से ऑक्सीजन पहुंचेगी। इसके लिए बेड्स तक पाइपलाइन्स बिछा दी गई है।

जानकारी देते हुए छावनी नागरिक अस्पताल के पीएमओ ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ दस्तावेज आने बाकी है, जैसे ही वो आते है तो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को चालु कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का अस्पताल को  बहुत फायदा होगा इससे बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने का खर्चा भी बचेगा और भविष्य के लिए अंबाला ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jind Accident : कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत
Loharu Vidhan Sabha : कामयाब जनसमर्थन रैली के बाद आभार जताने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जेपी दलाल
Subhash Barala Taunts Congress : वोट के बदले नौकरी देना कांग्रेस का भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला एक सूत्रीय फार्मूला 
Jind Crime : अमेरिका भेजने का झांसा दे 27 लाख ठगे
Haryana Election 2024 : सिनेमाघर और केबल पर एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही होगा विज्ञापनों का प्रसारण
Haryana Assembly Elections 2024 : अंतरराज्यीय हरियाणा-यूपी पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Vij Said On Congress’ Manifesto : कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोले विज “यह घोषणा पत्र धोखे का पत्र, झूठ का पुलिंदा और इसे नदी में फेंक देना चाहिए”
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox