होम / …हरियाणा के प्रगति पर क्या बोले राज्यपाल जानिए

…हरियाणा के प्रगति पर क्या बोले राज्यपाल जानिए

BY: • LAST UPDATED : September 11, 2021

 

चंडीगढ़
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि हरियाणा प्रगतिशील और बहुत ही साधन-सम्पन्न राज्य है और देश में कई विषयों में आगे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग काफी अच्छे, मेहनती व सरल स्वभाव के हैं।  हरियाणा और आगे बढ सके इसके लिए उनकी कुछ प्राथमिकताएं हैं जिनमें मुख्य तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, रोजगार सृजन के साथ-साथ कौशल विकास इत्यादि शामिल है।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा प्रगतिशील व बहुत ही साधन-सम्पन्न राज्य है और देश में कई विषयों में आगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नैतिक मूल्यों, पेशेवर व तकनीकी पद्धति के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढावा देना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्यपाल शनिवार को राजभवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा और आगे बढ सके इसके लिए उनकी कुछ प्राथमिकताएं हैं जिनमें मुख्य तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, रोजगार सृजन के साथ-साथ कौशल विकास इत्यादि शामिल है।
राज्यपाल ने कहा कि हमने पहली बार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व रजिस्ट्रार की एक दिन की कार्यशाला शुरू की जिसमें मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने भी भाग लिया और तकनीकी संस्थाओं के लोगों ने भी भाग लिया। इसी तरह, कौशल विकास के लिए भी कार्यशाला की गई जिसमें विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कुलपति ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य के संबंध में भी एक बैठक उनसे  ली जाएगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को 2025  तक राज्य में अमल करने की बात उन्हें बताई गई है जिसके लिए विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने शेड्यूल पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में नई शिक्षा नीति वर्ष 2025 तक लागू करने की बात है जिससे रोजगार के अवसर मिलेंगे और कई चीजों का समाधान होगा।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT