होम / रोहतक में सड़क हादसे ने ली दो सगे भाईयों की जान…जानिए पूरी खबर

रोहतक में सड़क हादसे ने ली दो सगे भाईयों की जान…जानिए पूरी खबर

• LAST UPDATED : September 24, 2021

 

रोहतक / सुरेंद्र सिंह

 

रोहतक में कल शाम आउटर बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मृत्यु हो गई जबकी दो लोग इस हादसें में घायल भी हो गए घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है.

रोहतक में कल देर शाम रोहतक-पानीपत आउटर बाईपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ । इस सड़क हादसे में यमुनानगर के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई,जबकि दो अन्य इस हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहै है कि अचानक से गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है । आसपास के लोगों ने जब गाड़ी में मौजूद चारों लोगों को बाहर निकाला तो, दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायलों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है। रोहतक अर्बन स्टेट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

दरअसल, यमुनानगर की जगाधरी वर्कशॉप के रहने वाले सतवंत और चरणजीत अपने एक रिश्तेदार की रस्म क्रिया पर बहादुरगढ़ आए हुए थे । कार में इनका भाई और भतीजा भी मौजूद था। शाम को जब ये वापस बहादुरगढ़ से जगाधरी जाने के लिए निकले तो रोहतक के आउटर बाईपास पर अचानक से इनकी कार का संतुलन बिगड़ गया जिससे यह हादसा हो गया । कार चालक ने बताया कि बारिश हो रही थी और विंडस्क्रीन धुंधला हो गया था, जिस कारण कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था और अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार गड्ढों में जा गिरी।

मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए रोहतक पहुंचे उनके रिश्तेदारों ने बताया कि यह लोग सुबह बहादुरगढ़ आए थे और वापस जगाधरी जा रहे थे और इस बीच यह हादसा हो गया। इस केस के पुलिस जांच अधिकारी नवरत्न ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार गड्ढों में गिरी हुई थी। आसपास के लोगों ने घायलों को रोहतक पीजीआई भिजवा दिया था। सतवंत और चरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। आज दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।