होम / प्रशासन की लापरवाही….आम आदमी परेशान

प्रशासन की लापरवाही….आम आदमी परेशान

• LAST UPDATED : September 25, 2021

सिरसा

सिरसा के कीर्तिनगर में प्रेम गली के पास स्थित हरि विष्णु कॉलोनी की गली नंबर 1 की हालत पिछले एक महीने से दयनीय है। गली का पुनः निर्माण करने के लिए गली तोड़ी गई थी। अब निर्माण में ढिलाई बरती जा रही है। जिस कारण गली में सीवरेज समस्या रहती है। गली में पानी जमा होने के कारण रोजाना हादसे होते रहते हैं। बीती रात एक नंदी पानी में गिर गया। गली निवासियों ने स्वयं रस्सी से काफी मशक्कत के बाद नंदी को उठाया और अन्य गली की तरफ भेजा। लोगों में गली निर्माण में लापरवाही को लेकर ठेकेदार व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष है।

 

 

गली नंबर 1  निवासी नंदलाल शर्मा व पूनम सचदेवा ने कहा कि गली वासियों को काफी समय से दिक्कत आ रही है। रोजाना हादसे हो रहे है। गली का पुनः निर्माण होना है। जिसमें ढिलाई बरती जा रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी इसके सीधे तौर पर जिम्मेदार है। हम चाहते है कि गली का  काम जल्द से जल्द पूरा हो।

 

 

पार्षद सुनील सहारण ने बताया कि सीवरेज की दिक्कत यहां हमेशा रहती हैं। पानी की पाइप लाइन डलवाने के लिए पब्लिक हैल्थ को कई बार बोला गया है। पहले बड़ी मोटरे होती थी तो पानी जल्दी निकल जाता था। अब छोटी मोटरे लगाई गई है। जिस कारण ये दिक्कत आ रही है। पहले भी कई हादसे हुए है। हम लोगों के साथ खड़े है। बार-बार प्रशासन के पास जा चुकें है। जिला प्रशासन से मांग है, कि यहां बड़ी मोटरे लगाई जाए ताकि ऐसी स्थिति दोबारा ना हो।