होम / हरियाणा सरकार ने तीन प्रमुख आईटी प्लेटफॉर्म किए लॉन्च, जानिए कौन-कौन पोर्टल किए लॉन्च ?

हरियाणा सरकार ने तीन प्रमुख आईटी प्लेटफॉर्म किए लॉन्च, जानिए कौन-कौन पोर्टल किए लॉन्च ?

• LAST UPDATED : September 25, 2021

देश भर में 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाती है। वहीं प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शनिवार को ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया गया । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा निवास पर समर्पण पोर्टल, हुनर एप्लीकेशन और विदेश सहयोग विभाग की वेबसाइट लांच की । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी के कल्याण के लिए बनाई गई है । हर योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की रणनीति अंत्योदय के सिद्धांत- पहले अंतिम व्यक्ति की सेवा और उत्थान करने पर केंद्रित है ।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा  किसी भी राज्य की वृद्धि और आर्थिक प्रगति का शीर्ष पर बैठे लोगों से पता नहीं लगाया जा सकता है । जब पता लगाया जा सकता है, तब सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि शासन और सेवाओं के वितरण में सुधार किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल ने हमेशा एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की अवधारणा का प्रचार किया है, जो राज्य सरकार की किसी भी लोक कल्याण नीति को बनाने में प्रमुख सिद्धांत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के साथ-साथ आज हरियाणा के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती भी है, उन्हें भी नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को 17 सितम्बर से लेकर 7 अक्तूबर तक देशभर में ‘सेवा समर्पण पर्व‘ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को ‘समर्पण दिवस‘ के रूप में मनाया जा रहा है। हम भी प्रदेश में समर्पण कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

Tags: