होम / सफलता की कहानी…गुरु की जुबानी

सफलता की कहानी…गुरु की जुबानी

• LAST UPDATED : September 26, 2021

सोनीपत / राम सिंह

यूपीएससी में 286 वां रैंक पाने वाली निधि सोनीपत में अपने गुरु के पास पहुंची और आशीर्वाद लिया। वही गुरु ने निधि को लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस दौरान शिक्षा जगत से जुड़े तमाम पुरोधा मौजूद रहे और निधि के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

 

किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के पीछे सबसे महत्वपूर्ण हाथ गुरु का होता है। चाहे वह स्कूल स्तर पर हो या फिर यूपीएससी जैसे एग्जाम में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने वाला मार्गदर्शन होता है। ऐसा ही मार्गदर्शन सोनीपत के रहने वाले शिक्षाविद सुरेंद्र कादयान ने यूपीएससी में 286 वां रैंक पाने वाली निधि को दिया था। निधि ने यूपीएससी क्लियर होने के बाद घर से बाहर पहला कदम अपने गुरु जी के द्वार के लिए ही निकाला।  गुरु के पास पहुंच कर आशीर्वाद लिया। वही गुरु भी अपनी शिष्या को अपने समक्ष पाकर फुले नहीं समाये।

 

निधि कौशिक के गुरु ने बताया कि वह बहुत ही शांत और सहनशील स्वभाव की लड़की रही है। यूपीएससी के लिए उसने बहुत ही ज्यादा कठोर मेहनत की है। उसके स्कूली किस्से बताते हुए उनके गुरु जी ने कहा जब वह 11वीं क्लास में थी तो अक्सर क्लास में रोती रहती थी कि उसका स्कूल में मन नहीं लगता है।  इसको लेकर जब उनके गुरु जी को पता लगा तो उन्होंने उसे करीबन 1 घंटे का मोटिवेशन लेक्चर दिया था। उसके बाद उन्होंने कभी पलट कर वापस नहीं देखा। जब जेईईमेंस और एडवांस की परीक्षा में निधि असफल हुई तो उसका इंजीनियर बनने का सपना टूट गया। तभी गुरु ने उस का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप यूपीएससी की तैयारी करें। उसमें आप आगे बढ़ सकते हो अपने गुरु जी और माता पिता के मार्गदर्शन में निधि ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में 286 वां रैंक हासिल किया है।अब वह बेहद खुश है। वहीं परिवार के भी असंख्य त्याग रहे हैं। जिसको निधि कुछ जुबान से भी बयान नहीं कर पा रही है।

 

पूर्व डीईओ और मौजूदा प्रिंसिपल कुलदीप ने बताया कि आज हमारे लिए एक बेहद गर्व करने करने वाला पल है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके गुरु सुरेंद्र कादयान ने बताया था कि इस बार निधि निश्चित तौर पर यूपीएससी क्लियर करेगी। निधि की इस सफलता पर उनके गुरु और परिवार और रिश्तेदारों को बधाई दी। वही मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर जेपी दलाल ने बताया निधि जैसी लड़की हमारे क्षेत्र की स्पेशल टैलेंट है। जो अपने काम हौसले और पढ़ाई से अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे बच्चों पर हम सब को गर्व होता है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।