होम / हादसों को न्यौता दे रहा नेशनल हाईवे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

हादसों को न्यौता दे रहा नेशनल हाईवे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

BY: • LAST UPDATED : September 26, 2021

संबंधित खबरें

भिवानी/ रवि जांगड़ा

भिवानी के गांव  जाटू लुहारी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या NH148 B  की हालत पिछले काफी दिनों से बेहद खस्ता बनी हुई है। जिसके चलते हर रोज यहां कोई ना कोई हादसा होता रहता है। वहीं लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या को लेकर कोई सुध नहीं ले रहा है।

भिवानी जिले के गांव  जाटू लुहारी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या NH148 B  की हालत पिछले काफी दिनों से बदतर हालात में है। इस मार्ग पर तीन-तीन फीट तक गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिसके चलते हर रोज यहां कोई ना कोई हादसा होता रहता है। बारिश के दिनों में तो यहां के हालात बद से बदतर हो जाते हैं। ल्की बारिश से यह सडक़ मार्ग तालाब का रूप ले लेता है, जिसके बाद यहां से गुजरना किसी भी वाहन चालक के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहता।

 

गांव जाटू लुहारी के नजदीक एनएच-148बी की हालत काफी दिनों से जर्जर  है। यहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। जिसके बाद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय नागरिक कई दिनों से इस सड़क को दुरूस्त करवाए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सकें।

हाईवे से गुजरते वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग की हालत पिछले काफी दिनों से बहुत बुरी है और लगभग दस दिनों से तो यह मार्ग पैदल चलने लायक भी नहीं रहा, वाहन चलाना तो दूर की बात है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर तीन-तीन फीट तक गहरे गड्ढे बने हुए है, जिसके कारण रोजाना कोई ना कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होता है। उन्होंने कहा कि हल्की बरसात से ही यह मार्ग तालाब का रूप ले लेता है, और अब तो परमानेंट यहां पानी जमा रहता है जिसके बाद यहां से गुजरना बड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वे इस सडक़ मार्ग की ओर भी ध्यान दे, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सकें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surajkund International Crafts Mela में रविवार को उमड़ी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक इतने लाख पर्यटकों ने उठाया मेले का लुत्फ़
Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT