होम / सिरसा से दिल्ली रवाना हुई बीएसएफ जवानों की रैली, नेतृत्व कर रहे कमांडेंट एसआर खान ने कही ये बातें

सिरसा से दिल्ली रवाना हुई बीएसएफ जवानों की रैली, नेतृत्व कर रहे कमांडेंट एसआर खान ने कही ये बातें

• LAST UPDATED : September 26, 2021

सिरसा

75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा साइकिल रैली निकाली जा रही है। यह रैली आज सिरसा से दिल्ली की तरफ रवाना हुई है। तहसीलदार गुरदेव सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व कर रहे बीएसएफ के कमांडेंट एसआर खान एवं उनके साथियों ने तहसीलदार का आभार जताया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ये रैली 23 सितम्बर को राजस्थान के नग्गी बार्डर, गंगानगर से शुरू हुई थी। 25 सितम्बर को जवानों की यह रैली सिरसा पहुंची थी। आज सुबह बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम से यह यात्रा दिल्ली के लिए रवाना हुई है। हिसार और रोहतक से होते हुए यह जत्था दिल्ली पहुँचेगी।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे कमांडेंट एसआर खान ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत इस रैली में बीएसएफ के 15 जवान हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रैली दिल्ली में राजघाट पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पहुंचकर संपन्न होगी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को देश के इतिहास के बारे में बताना है। युवाओं को यह संदेश भी देना है कि देश को आजादी किस तरह से हासिल हुई थी। रैली के माध्यम से लोगों को भी आजादी के बारे में जागरूक किया जा रहा है।