होम / डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए गुरुग्राम ने बनाई नई रणनीति…देखिए पूरी खबर

डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए गुरुग्राम ने बनाई नई रणनीति…देखिए पूरी खबर

• LAST UPDATED : September 27, 2021

संबंधित खबरें

गुरुग्राम / राज वर्मा

गुरुग्राम में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते कहर को देखते हुए गुरुग्राम का स्वास्थ्य विभाग तैयार हो गया है। विभाग ने एमसीजी अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति भी तैयार कर ली है।  इस रणनीति के तहत शहरों में ज्यादा से ज्यादा फॉगिंग कराई जाएगी।

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना महामारी का खतरा अभी गया भी नहीं था कि इसी बीच डेंगू और मलेरिया ने भी तेजी के साथ अपनी दस्तक दे दी है। लगातार डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामले, लोगों के लिए मुसीबत के कारण बन रहे है।

बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में अभी तक डेंगू के 30 मामले सामने आ चुके है और वही वायरल फीवर भी काफी तेजी से बढ रहा है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग औऱ नगर निगम के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस ज्वाइंट बैठक में डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक रणनीति भी तैयार कर ली है।

इस रणनीति के तहत स्वास्थ्य विभाग  नगर निगम के साथ मिल कर अपनी टीमें तैयार करेगा और डेंगू तथा मलेरिया से बचने के लिए लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चलायेगा। इसी के साथ साथ शहर के अलग अलग हिस्सों में फॉगिंग को और तेज कर दिया जाएगा । इन सबके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम को ऐसे हॉट स्पोर्ट की लिस्ट भी दी है जहां से डेंगू के मच्छर को पनपने का मौका मिल रहा है।

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT