होम /
भिवानी: निशा के सपनों को मिली उड़ान, बेहद कम उम्र में बनी IAS
भिवानी: निशा के सपनों को मिली उड़ान, बेहद कम उम्र में बनी IAS
भिवानी/ रवि जांगड़ा
भिवानी जिले के गांव बामला की रहने वाली निशा ग्रेवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की। खास बात यह है कि महज 23 साल की उम्र में निशा ने पहले ही प्रयास में यह सफलता पाई है। निशा की सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है।
निशा ने 23 वर्ष की उम्र में ही 51वीं रैंक से यूपीएससी क्लियर किया है। निशा एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी है। निशा ने पोलिटिकल व हिस्ट्री से बीए किया था। यूपीएससी के लिए उन्होंने तैयारी उसी समय से ही शुरू कर दी थी। निशा ने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत करके यूपीएसई क्लियर किया है। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी ने यह सपना संजोया था। जिसकों उन्होंने पूरा किया है। निशा ने बताया कि परिवार में उनके भाई ने भी कड़ी मेहनत करके फॉरेन सर्विस ली थी, और कड़ी मेहनत करके उनके भाई ने भी यूपीएससी में 51 वीं रैंक हासिल की थी।
निशा का कहना है कि देश सेवा के उद्देश्य से उन्होंने यूपीएससी जॉइन की है। और इसमें परिवार का पूरा सहयोग उन्हें मिला है जिसकी वजह से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। निशा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने दादा और माता पिता की मेहनत को बताया है। निशा के दादा रामफल जो कि गणित के अध्यापक रह चुके हैं। उन्होंने निशा पर पूरी मेहनत की और उसे खूब पढ़ाया लिखाया। निशा की माता प्रोमिला एक ग्रहणी है और पिता सुरेंद्र बिजली निगम में कार्यरत है। निशा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें