India News (इंडिया न्यूज), HBSE 10th Result : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी द्वारा 12 मई यानि आज दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव ने कहा कि पत्रकारवार्ता बुलाई है।
लोकसभा चुनावों को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग का काम पूर्ण कर लिया गया है। मालूम रहे कि बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है और अब सबकी टकटकी 10वीं के रिजल्ट पर है। माना जा रहा है कि 10वीं में 90 प्रतिशत बच्चों के पास होने की उम्मीद है।
मालूम रहे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट 15 मई तक जारी किए जाने की संभावना था लेकिन अब बोर्ड ने आज ही रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इस वर्ष हरियाणा बोर्ड की ओर से एग्जाम 17 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक करवाया गया था।
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala : महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को जनता देगी वोट की चोट से जवाब : दुष्यंत चौटाला