होम / Dr. Banwari Lal Statement एचएसएफडीसी ने 881 लाभार्थियों को मुहैया करवाई वित्तीय सहायता

Dr. Banwari Lal Statement एचएसएफडीसी ने 881 लाभार्थियों को मुहैया करवाई वित्तीय सहायता

• LAST UPDATED : November 17, 2021

आज समाज, चंडीगढ़

Dr. Banwari Lal Statement  : हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने चालू वित्त वर्ष के दौरान नवंबर, 2021 तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 881 लाभार्थियों को 585.37 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई है, जिसमें 54.95 लाख रुपये की सब्सिडी तथा 27.06 लाख रुपये मार्जिन मनी के रूप में दिया जाना शामिल है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निगम द्वारा अनुसूचित जातियों से संबंधित लोगों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत ऋण मुहैया करवाया जाता है ताकि वे अपना कारोबार और स्व-रोजगार स्थापित कर सकें। इन श्रेणियों में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, व्यापार एवं कारोबार क्षेत्र तथा स्व-रोजगार क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की सहायता से लागू योजनाओं के तहत भी उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। (Dr. Banwari Lal Statement )

Also Read : President Visit To Haryana राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई आदर्श ग्राम योजना पर मुहरः मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र के अंतर्गत 522 लाभार्थियों को डेरी फार्मिंग, भेड़ पालन, सुअर पालन और झोटा-बुग्गी के लिए 295.85 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इनमें से 268.27 लाख रुपये बैंक ऋण, मार्जिन मनी 0.27 और 27.31 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में जारी किए गए हैं। इसी तरह, औद्योगिक क्षेत्र के लिए 21 लाभार्थियांे हेतू 7.87 लाख रुपये बैंक ऋण, मार्जिन मनी 1.04 और 1.44 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में जारी किए गए हैं।

मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार, व्यापार और कारोबार क्षेत्र के अंतर्गत 312 लाभार्थियों को 257.37 लाख रुपये की राशि मुहैया करवाई गई, जिसमें से 205.87 लाख रुपये बैंक ऋण, 25.80 लाख रुपये सब्सिडी और 25.70 लाख रुपये मार्जिन मनी के रूप में जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पेशेवर और स्वंरोजगार क्षेत्र के तहत एक लाभार्थी को 0.50 लाख रूपए की सहायता मुहैया करवाई गई है। (Dr. Banwari Lal Statement )

Also Read : Swachh Survekshan 2021 में हरियाणा को मिला एक स्टेट अवार्ड

Also Read : Air Pollution इन पर प्रदूषण का ज्यादा असर, ऐसे हो सकता है बचाव

Connect Us : Facebook