होम / Devendar Babli Supports Congress : जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने दिया कांग्रेस को समर्थन, कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के लिए करेंगे प्रचार 

Devendar Babli Supports Congress : जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने दिया कांग्रेस को समर्थन, कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के लिए करेंगे प्रचार 

• LAST UPDATED : May 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Devendar Babli Supports Congress : हरियाणा के फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा को समर्थन देने जा रहे हैं। रविवार को टोहाना में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने इसका ऐलान कर दिया।

जनसभा के दौरान बबली ने संबोधित करते हुए कहा कि वह अपना फैसला अपने द्वारा बनाई गई कोर कमेटी पर छोड़ते हैं। इसके बाद कोर कमेटी के सदस्यों ने कुमारी शैलजा का नाम लिया तो बबली ने अपने समर्थकों से इसके बारे में राय -सलाह की। समर्थकों ने भी शैलजा को समर्थन देने में सहमति जताई।

Devendar Babli Supports Congress : समर्थकों से वोट डलवा कर राय मांगी

उल्लेखनीय है कि बबली द्वारा बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था उन्होंने अपने समर्थकों से वोट डलवा कर राय मांगी थी। जिसके तहत तक़रीबन 3000 से ज्यादा समर्थकों द्वारा उन्हें वोट देकर फैसला उन पर ही छोड़ दिया था। वहीं 17 प्रतिशत लोगों ने उन्हें कांग्रेस में जाने की सलाह दी गई, जबकि 9 प्रतिशत लोगों ने उन्हें भाजपा में जाने की सलाह दी थी और मात्र 0.5% लोगों ने ही कहा था कि वह जेजेपी में रहे। हालांकि बबली ने यह खुलकर नहीं बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी अगली रणनीति क्या है। लेकिन लोकसभा चुनाव तक तो साफ है कि बबली कांग्रेस का समर्थन करते नजर आएंगे।

जननायक से खलनायक बन गई जेजेपी : बबली

पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पिछले दिनों कहा था कि जननायक जनता पार्टी अब जननायक से खलनायक बन गई है। बबली ने कहा कि जेजेपी लोगों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाई है। अपने विधायकों से बिना विचार-विमर्श किए दुष्यंत चौटाला फैसले ले लेते हैं, जबकि पार्टी में सभी विधायकों का बराबर हक है। मुझे नोटिस जारी किया गया है। जेजेपी के सभी साथी विधायकों से सलाह-मशविरा करके नोटिस का जवाब दूंगा। उसके बाद ही यह तय करूंगा कि किस दल में जाना है, जिसके बाद आज बबली ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है।

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma in Ambala Rally : मोदी जी ने देश का जितना विकास किया, उतना किसी ने नहीं : कार्तिकेय शर्मा

यह भी पढ़ें : MP Swati Maliwal Assault Case : बिभव कुमार 5 दिन की रिमांड पर, 23 मई को अदालत में किया जाएगा पेश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT