होम / Gold-Silver Price : देश में आज सोने की कीमत हुई 74 हजार पार

Gold-Silver Price : देश में आज सोने की कीमत हुई 74 हजार पार

• LAST UPDATED : May 21, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price : देश में सोना और चांदी के दामों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट की मानें तो आज 10 ग्राम सोना 839 रुपए उछला है जिसके बाद सोने की कीमतर 74,222 रुपए का हो गई।

Gold-Silver Price : चांदी में भी आई तेजी

वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो चांदी में भी तेजी सामने आई है। ये 6,071 रुपए महंगी हुई जिसके बाद इसकी कीमत 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले कल यानि 20 मई को कीमत 86,373 रुपए थी।

इस वर्ष जनवरी में सोने की इतनी थी कीमत

आपको बता दें कि इस वर्ष 2024 की शुरुआत में 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए कीमत पर था, जो अब 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 92,444 रुपए पर पहुंच गए हैं।

अगले वर्ष सोने का इतना हो सकता है मूल्य

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता की मानें तो आने वाले समय में सोना-चांदी की कीमतों में और बढ़ौत्तरी देखने को मिलेगी। अगले एक वर्ष में सोने के दाम 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024:’ उम्मीद पर तो दुनिया कायम है’, गठबंधन को लेकर अब भी आस लगाए बैठे हैं राघव चड्ढा
Haryana CM Nayab Singh Saini: चुनाव की तारीख बदलने पर विपक्ष था हमलावर, अब नायाब सैनी ने दे दिया करारा जवाब
Panipat Crime News : पानीपत के कपड़ा व्यापारी से मांगी एक करोड़ रुपए की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी 
AAP-Congress Alliance : हरियाणा में AAP और Congress के गठबंधन पर छा रहे काले बादल, अभी तक तय नहीं हुआ फ़ैसला 
Palwal News : पलवल के खेतों में मिला नवजात शिशु का शव
Fatehabad News : बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते पिता ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच पेज का सुसाइड नोट मिला 
Haryana Assembly Election 2024 : लाइसेंस धारक आग्नेयास्त्र और हथियार पुलिस स्टेशन-डीलर के पास करवाए जमा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox