इंडिया न्यूज, रेवाड़ी।
Rezangla Shaurya Diwas रेजांगला युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के जवानों की याद में रेवाड़ी में युद्ध स्मारक पर रेजांगला शौर्य दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें गेस्ट आफ आनर के तौर पर रेजांगला युद्ध के जीवंत सेनानी कप्तान रामचन्द्र वीर चक्र, हवलदार निहाल सिंह सेना मेडल, कप्तान रामचंदर मोहनपुर, कप्तान आशाराम और हवलदार भैयराम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि और पूर्व सैनिकों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। समारोह में मुख्य बात रहीं कि शहीदों को श्रद्धाजंलि देने सैनिक स्कूल के बच्चे भी पहुंचे।
शहीदों की याद में आयोजित रेजांगला शौर्य दिवस समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में वार विडोज एसोसिएशन की चेयरपर्सन डॉ. वी. मोहिनी गिरी, रिटायर्ड मेजर जनरल वाईके यादव, रेजांगला ट्रस्ट की चेयरपर्सन शारदा देवी, रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह, वार विडोज एसोसिएशन की अध्यक्ष दमयंती वी ताम्बे के अलावा सेवानिवृत्त कर्नल रणबीर सिंह यादव व राव संजय सिंह मौजूद रहे। उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए याद किया। ज्ञात रहे कि 18 नवंबर, 1962 को लेह-लद्दाख की दुर्लभ बफीर्ली पहाड़ियों पर चीन के आक्रमण के बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें देश के 114 जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद होने वाले जवानों में सबसे अधिक जवान अहीरवाल क्षेत्र के थे। उन्हीं की याद में रेवाड़ी शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर बनाए गए रेजांगला युद्ध स्मारक पर रेजांगला शौर्य दिवस मनाया जाता है।