होम / Delhi Air Pollution Effect दिल्ली में नहीं जा सकेंगे ट्रक

Delhi Air Pollution Effect दिल्ली में नहीं जा सकेंगे ट्रक

• LAST UPDATED : November 18, 2021

दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसका अब उल्टा असर दिखने लगा है। दरअसल, दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर 21 नवंबर तक रोक लगा दी गई है, जिससे नोएडा बॉर्डर पर 5 किलोमीटर से ज्यादा का ट्रैफिक जाम लग गया है। इस जाम में हजारों की संख्या में वाहन चालक परेशान हो रहे है।

आखिर क्या है कारण (Delhi Air Pollution effect)

दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिवाली के बाद दिल्ली के माहौल में जहर घुल गया था। प्रदूषण कम करने के सरकार के प्रयास भी विफल हो रहे हैं। इस वजह से मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वायु गुणवत्ता निगरानी आयोग ने दिल्ली और एनसीआर राज्यों के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इनमें से एक निर्णय 21 नवंबर तक राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी था। हालांकि, सब्जियां, फल, अनाज, दूध, अंडे, बर्फ और पेट्रोलियम उत्पादों जैसे खाद्य पदार्थों को ले जाने वाले टैंकरों को प्रतिबंध से छूट दी गई है, लेकिन कई लोग अभी भी इस बात से अनजान हैं कि ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध है। इससे दिल्ली बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन गई थी।

Connect Us : Twitter Facebook