होम / Delhi Liquor Policy Scam : केजरीवाल ने जमानत एक सप्ताह और बढ़ाने के लिए दायर की याचिका

Delhi Liquor Policy Scam : केजरीवाल ने जमानत एक सप्ताह और बढ़ाने के लिए दायर की याचिका

• LAST UPDATED : May 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Liquor Policy Scam : दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अभी जमानत पर चल रहे हैं और 2 जून को हर हाल में सरेंडर करना है, इसीलिए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। इसमें उन्होंने मेडिकल कंडीशन के आधार पर जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की मांग की है।

आपको बता दें कि आप के अनुसार केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद वजन 7 किलो कम हुआ है और उनका कीटोन लेवल हाई है जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ED के केस में जेल जाने के 50 दिनों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी।

Delhi Liquor Policy Scam : इस कारण की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग

आप ने कहा कि डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (PET-CT) स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही।

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Assault Case : विभव के अधिवक्ता बोले- स्वाति मालीवाल जबरन मुख्यमंत्री आवास में घुसी थीं

यह भी पढ़ें : Delhi Baby Care Center Fire : दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT