India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Shubhkaran Death Case : एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान शुभकरण की गोली लगने से मौत हो गई थी। अब इसी किसान की मौत के मामले में हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एसआईटी द्वारा जांच की जाएगी। वहीं सुनवाई के दौरान हाईवे को बंद किए जाने के कारण आमजन को होने वाली परेशानी का मुद्दा उठा तो हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार से शंभू बॉर्डर को लेकर जवाब तलब किया है।
बता दें कि युवा किसान शुभकरण की 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पंचकूला निवासी अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें : BJP Meeting Ambala : लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने की है कड़ी मेहनत : बंतो कटारिया