होम / PHC In-charge Caught taking Bribe for Issuing Certificate without Covid Vaccination बिना कोविड वेक्सीनेशन के सर्टिफिकेट जारी करने के लिए रिश्वत लेता पीएचसी इंचार्ज पकड़ा

PHC In-charge Caught taking Bribe for Issuing Certificate without Covid Vaccination बिना कोविड वेक्सीनेशन के सर्टिफिकेट जारी करने के लिए रिश्वत लेता पीएचसी इंचार्ज पकड़ा

• LAST UPDATED : November 18, 2021

इंडिया न्यूज, सिरसा :

PHC In-charge Caught taking Bribe for Issuing Certificate without Covid Vaccination : कोविड-19 टीका लगवाए बिना टीकाकरण का सर्टिफिकेट जारी करने की एवज में रिश्वत लेते सरकारी चिकित्सक को विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार शाम काबू कर लिया। आरोपी चिकित्सक इंद्रजीत हुडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का इंचार्ज है। उसने विदेश जाने वाले एक शख्स से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपी चिकित्सक इंद्रजीत को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सिरसा के खैरपुर निवासी निखिल ने विदेश जाना था। उसे विदेश जाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र जरूरी चाहिए था।

टीकाकरण से मौत होने का दिखाया डर PHC In-charge Caught taking Bribe for Issuing Certificate without Covid Vaccination

निखिल कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सेक्टर 20 हुडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गया। सेंटर इंचार्ज डा. इंद्रजीत ने निखिल से कहा कि वैक्सीन की कमी है। डॉक्टर ने उसे कहा कि टीकाकरण करवाने से उसे नुकसान होगा और मौत भी हो सकती है। निखिल का कहना है कि डॉक्टर ने उससे बिना टीकाकरण करवाए सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे। इसके बाद निखिल ने विजिलेंस ब्यूरो सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल सोढी को शिकायत की। विजिलेंस ब्यूरो ने प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। इसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारी ने विजिलेंस टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। गुरुवार को विजिलेंस की टीम निखिल को लेकर सिविल हास्पिटल पहुंची। डा. इंद्रजीत ने जैसे ही निखिल से 10 हजार रुपए लिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया। विजिलेंस ब्यूरो इंचार्ज अनिल सोढी ने बताया कि आरोपी डा. इंद्रजीत सेक्टर 20 हुडा में रहता है। वह मूल रूप से गांव टीटूखेड़ा का रहने वाला है। डा. इंद्रजीत ने निखिल से 10 हजार रुपए मांगे थे। आरोपी को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Also Read : Vigilance action छापामारी के दौरान 6 कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox