होम / Fennel Sharbat : गर्मियों में सौंफ का शर्बत है सेहत के लिए अति उत्तम

Fennel Sharbat : गर्मियों में सौंफ का शर्बत है सेहत के लिए अति उत्तम

• LAST UPDATED : June 5, 2024
  • पेट की समस्याओं के लिए पिएं सौंफ का शर्बत

  • अगर आपको पेट ठंडा करने के लिए कुछ अच्छी ड्रिंक पीनी है तो सौंफ का शर्बत बहुत अच्छा साबित हो सकता है

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fennel Sharbat : इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है…और इस मौसम में जितना पेट को ठंडा रखा जाए, उतना ही अच्छा होता है। गर्मियों के मौसम में अक्सर हम पेट से जुड़ी कई समस्याओं से दो-चार होते हैं। अगर देखा जाए तो ये मौसम कई लोगों को काफी समस्याएं दे देता है। गैस, अपच, उल्टी, दस्त आदि बहुत सारी समस्याएं सिर्फ पेट में गर्मी बढ़ने के कारण हो सकती हैं। ऐसे में क्यों न पेट को ठंडा करने के लिए कोई उपाय कर लिया जाए?

पारम्परिक, प्राकृतिक एवं देसी नुस्खों में पेट को ठंडा करने के लिए सौंफ का शर्बत पीने को कहा गया है। इस शर्बत के फायदे के बारे में बताया जाता है कि पेट की गर्मी को शांत करने के लिए ये शर्बत काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

जानिए सौंफ के शर्बत से होते हैं ये फायदे-

  • सौंफ के शर्बत से आप पेट की गर्मी शांत कर सकते हैं।
  • सौंफ में फ्लैवोनॉइड्स होते हैं जो सलाइवा का फ्लो ठीक रखते हैं जिससे मुंह नहीं सूखता।
  • ये मुंह की दुर्गंध को भी ठीक करता है।

सौंफ का शर्बत : सौंफ को अक्सर खाना खाने के बाद इस्तेमाल किया जाता है और इसे माउथ फ्रेशनर का काम लिया जाता है, लेकिन यकीन मानिये सौंफ का काम बहुत हद तक मुंह के स्वास्थ्य को ठीक रखना है। ये काफी अरोमैटिक या महकदार होती है और इसलिए ये मुंह की दुर्गंध से काफी अच्छे से लड़ती है। इसे आप दिन में कई बार ऐसे ही खा सकते हैं, लेकिन सौंफ का शर्बत खासतौर पर आपके पेट के लिए काफी बेहतर होता है जो पेट की कई समस्याओं का इलाज बन सकता है।

पर आखिर ये सौंफ का शर्बत बनाया कैसे जाए?

       सामग्री-

  • 2 चम्मच सौंफ का पाउडर।
  • थोड़ी सी मिश्री।
  • 2 ग्लास पानी।
  • पुदीना, इलाइची (ऑप्शनल)।
  • बस इस शर्बत को बनाना इतना ही आसान है।
  • आपको मिश्री अपने स्वादानुसार लेनी होगी।
  • आप इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाएं और आपकी ड्रिंक तैयार है।
  • अगर आपके पास पहले से ही सौंफ का पाउडर मौजूद है तो इसे पूरा बनाने में आपको सिर्फ 5 मिनट ही लगेंगे।
  • पानी ठंडा लीजिए तो ज्यादा राहत मिलेगी और इसे दोपहर के खाने के बाद गर्मियों में लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Summer Healthy Tips : गर्मी में स्वस्थ व निरोगी रहने के उपाय

यह भी पढ़ें : Water Like Nectar : पानी पीना हमारे लिए अमृत समान, अधिकांश बीमारों का यह करता है सफाया

यह भी पढ़ें : Papaya Benefits : कई बीमारियों में रामबाण इलाज है पपीता

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox