होम / Road Accident In Kaithal : कैथल में सड़क हादसे में युवक की मौत 

Road Accident In Kaithal : कैथल में सड़क हादसे में युवक की मौत 

• LAST UPDATED : June 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident In Kaithal : कैथल में बुधवार रात को पूंडरी के गांव टयोंठा में करनाल-कैथल रोड पर सड़क हादसे में एक परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई। युवक पूंडरी में ही कोटक महेंद्रा बैंक में नौकरी करता था। युवक की तीन बहनें हैं, जो उससे बड़ी हैं और उनका विवाह हो चुका है। जबकि वह युवक अविवाहित है। पुलिस ने एक बोलेरो कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार गांव टयोंठा निवासी सतपाल ने बताया कि उसके पास तीन बेटियां और एक बेटा है। उसका बेटा गौरव कोटक बैंक में नौकरी करता है। बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह और उसका 28 साल का बेटा गौरव कुमार दोनों अपने गांव टयोंठा से पैदल ही हाबड़ी चौक की तरफ सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे थे। गांव करनाल की तरफ से एक गाड़ी बड़ी तेज रफ्तार से आई और पीछे बेटे गौरव कुमार को टक्कर मार दी। बोलेरो गाड़ी की टक्कर से गौरव सड़क किनारे गिर गया। इस दौरान गांव के अड्डे पर काफी ग्रामीण दौड़कर मौके पर आए।

इसके बाद जानकारी मिली कि टक्कर मारने वाली गाड़ी बोलेरो यूपी नंबर की थी। इसके ड्राइवर से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आसीफ निवासी गंगोह मोहल्ला गुलाम औलिया, गंगोह खालसा जिला सहारनपुर बताया। जब वे बेटे को संभालने लगे तो इतने में भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया। पूंडरी थाना के जांच अधिकारी एएसआई बिरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है। अभी गाड़ी का चालक फरार है।

यह भी पढ़ें : Road Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी उपचाराधीन 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox