होम / Haryana Government का फैसला इस साल भी करना होगा शिक्षकों को तबादले का इंतजार, बच्चों की पढ़ाई पर रहेगा ध्यान

Haryana Government का फैसला इस साल भी करना होगा शिक्षकों को तबादले का इंतजार, बच्चों की पढ़ाई पर रहेगा ध्यान

BY: • LAST UPDATED : November 19, 2021

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

Haryana Government : हरियाणा सरकार ने जेबीटी के अंतर जिला, टीजीटी-पीजीटी के तबादले नहीं करने का फैसला लिया है। कानूनी पेचीदगियों के चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं अब बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाएगा। पिछले लंबे समय से कोरोना के कारण स्कूल बंद थे। वहीं लगभग 50 हजार से अधिक शिक्षकों के अब इस साल तबादले नहीं होंगे।

अगले वर्ष होगें तबादले (Haryana Government)

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने कहा कि अब शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने जेबीटी के अंतर जिला, टीजीटी-पीजीटी के सामान्य आनलाइन तबादले अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में करने का निर्णय लिया है। वहीं हरियाणा सरकार शैक्षणिक सत्र का आधे से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तबादलों के चक्कर में नहीं फंसना चाहती। वहीं तबादलों को लेकर कुछ शिक्षक ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। हालांकि इस मामले में अभी निर्णय आना बाकी है। इसलिए जेबीटी के अंतरजिला शिक्षकों के तबादले नहीं किए जा सकते।

Also Read : All Three Agricultural Laws Back कानून रद करने की क्या ये रहेगी प्रक्रिया

दिसंबर में खुलेगें स्कूल (Haryana Government)

1 दिसंबर से स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को आने की अनुमति मिल सरकार द्वारा मिल चुकी है। और आधे से ज्यादा सत्र बीत जाने के बाद अब विभाग का ज्यादा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर रहने वाला है। कोरोना के कारण लंबे समय से स्कूल बंद रहे हैं। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है।

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सिंधू और पूर्व प्रधान दयानंद दलाल कहा कि सरकार को इसी सत्र में तबादले करने चाहिए थे। लगभग 6 हजार जेबीटी और लगभब 50 हजार टीजीटी-पीजीटी शिक्षक लंबे समय से इन तबादलों के इंतजार में थे। वहीं जेबीटी शिक्षकों के तो पिछले 5 साल से तबादले नहीं हुए है।

Also Read : Rakesh Tikait Statement On Krishi Kanoon कृषि कानून वापिस होने पर टिकैत ने कहा अभी आदोंलन नहीं होगा खत्म

Also Read : All Three Agricultural Laws Back किसानों की जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज

Read More : Flight Emergency Landing गोवा में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नेवी ने बचाए 276 यात्री

Connect With Us:-  Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT