होम / Fire In Moving Car : सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

Fire In Moving Car : सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

• LAST UPDATED : June 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Moving Car : गांव बीबीपुर कलां के निकट सुरमी रोड पर अचानक चलती कार में आग लग गई। हादसे में कार जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसने आज पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते चालक नीचे कूद गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

गांव मुर्तजापुर के श्यामलाल ने बताया कि वे लोग ठेके पर जमीन लेकरलेकर खेती बाड़ी का काम करते हैं। खेत में जमीन को समतल करने के लिए लेजर लेवलर मशीन लगी हुई थी। जिसमें डीजल डालने के लिए उसका बेटा छोटू कार में 20-20 लीटर के दो केन रखकर जा रहा था। गरम मौसम और कार में शार्ट सर्किट होने के चलते अचानक इंजन से तेज लपटें उठने लगी। आग बहुत तेजी से बढ़ गई। गनीमत रही कि कार में सेंटर लॉकिंग नहीं थी। मैनुअल होने के चलते उसका बेटा लॉक खोलकर नीचे उतर गया। कुछ ही देर में कार में ब्लास्ट हो गया।

 

यह भी पढ़ें : Anil Vij Called to Delhi : हरियाणा की राजनीति में उलट-फेर का अंदेशा, अनिल विज को दिल्ली बुलाया गया

यह भी पढ़ें : Earthen Pot Water Benefits : सेहत के लिए अमृत है मिट्टी के घड़े का पानी