होम / Paper Leak Case : पेपर लीक मामले को लेकर दहाड़ी युवा कांग्रेस

Paper Leak Case : पेपर लीक मामले को लेकर दहाड़ी युवा कांग्रेस

• LAST UPDATED : June 22, 2024
  • युवा जिला अध्यक्ष विकास कुमार की अगुवाई में शहर में निकाला जुलुस, किया प्रदर्शन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Paper Leak Case : शनिवार को नीट पेपर लीक व यूजीसी नेट पेपर घोटाला, एचसीएस भर्ती घोटाला मुद्दे को लेकर भिवानी में युवा कांग्रेस का धर्य जवाब दे गया। रोजाना हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर युवा कांग्रेस ने शहर में जुलूस निकाला और शहरभर में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि सतारूढ़ सरकार की ढिलाई की वजह से रोजाना पेपर लीक हो रहे हैं जिसकी वजह से परीक्षा की तैयारी करने वाली प्रतिभागियों के साथ अन्याय हो रहा है। अगर पेपर लीक मामला नहीं रूका तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे।

Paper Leak Case :भाजपा की गलत नीतियों की वजह से आए दिन पेपर लीक हो रहे

युवा कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी के आवास से युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में जुलूस सब्जीमंडी से होता हुआ रोहतक गेट पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद युवा कांग्रेस ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बखान किया और कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से आज आए दिन पेपर लीक हो रहे है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि विगत में नीट पेपर लीक मामले में सरकार की इस तरह की परीक्षाओं की विश्वसनियता पर सवालिया निशान लगा दिया।

यूजीसी के जेआरएफ व नेट जैसी परीक्षाओं के प्रशन पत्र लीक होना सरकार की परीक्षा आयोजन करवाने वाली एजेंसियों की संलिप्ता होने से इंकार नहीं किया जा सकता। या यू कहिए कि उक्त एजेंसियों के भ्रष्टाचारियों तक तार जुड़े हैं। ऐसे में परीक्षाओं की कई वर्षों से तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के साथ घोर अन्याय है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र को किया जाए बर्खास्त

केंद्र सरकार से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बर्खास्त करने, पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई व सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज से कराए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने उक्त परीक्षा में एससी व बीसी के कैंडीडेट की सीटें खाली रखकर उनके साथ अन्याय किया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि वे भाजपा सरकार की इन नीतियों के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे। प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग हो चुकी है। जनता अब सता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सरकार बनने का दावा किया है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर नपा के पूर्व चेयरमैन सुभाष तंवर, प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह गाढ़ा, पूर्व युवा प्रधान जयदेव तंवर, श्रीकांत परमार युवा अध्यक्ष बवानीखेड़ा, प्रवीन जांगड़ा युवा उपाध्यक्ष, नसीब खान महासचिव, मास्टर रामधारी शर्मा, दक्षित बडेसरा, मनोज तिगड़ाना, राकेश तिगड़ाना, डॉ. गजेंद्र, राजेश तंवर, नरेश, भोलू धनाना, कपिल बूरा, नरेश दलाल, अमित तंवर, मास्टर सतीश तंवर पालूवास, विनोद तंवर, अनूप, देवेंद्र रेढ़ू, मुकेश नाथूवास, दलबीर, अजीत रिवाड़ी, राक्कू सरपंच, मास्टर दिनेश शर्मा, सुरेश ठेकेदार, अजीत सरपंच, हरिओम कलिंगा, ग्रेनेट शर्मा, काला मुंढाल, पवन ढुल, कटवा शर्मा, डॉ. फुल सिंह व रोहित दुहन आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Anti Paper Leak Law : केंद्र ने देश में लागू किया एंटी-पेपर लीक कानून

यह भी पढ़ें : Gurugram Factory Blast : फायरबॉल बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से लोगों की मौत, कई झूलसे

यह भी पढ़ें : Police Leave Bans : पुलिस डिपार्टमेंट में 2 माह तक छुटि्टयों पर रोक, जानें क्या है कारण