होम / Care of Animals And Birds : बेसहारा और बेजुबान पशु-पक्षियों की रक्षा करना प्रत्येक जागरूक इंसान का कर्तव्य : दीक्षित जैन

Care of Animals And Birds : बेसहारा और बेजुबान पशु-पक्षियों की रक्षा करना प्रत्येक जागरूक इंसान का कर्तव्य : दीक्षित जैन

• LAST UPDATED : June 24, 2024
  • प्यासे पंछियों को पानी पिलाएं, आओ इस आदत को… संस्कार बनाएं

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Care of Animals And Birds : गर्मी आते ही हमारे साथ ही पशु पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता अधिक होने लगती है। हम तो पानी एकत्रित करके रख लेते हैं लेकिन पशु पक्षियों को पानी की तलाश करना पड़ता है। अगर छोटा सा प्रयास कर अपने घर के आस-पास पेड़ों में पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं तो हर साल प्यास से मरने वाले पशु पक्षियों की संख्या में कमी आ जाएगी। इसी उद्देश्य के साथ दीक्षित जैन ने अपने युवा मित्रों के साथ एक अभियान शुरू किया है। जिसमें हर्ष गहलौत्रा, केशव तनेजा, कृष्णा चुघ, लक्ष्य चावला, केशव सलूजा, जय तनेजा, मोहित गर्ग मुख्य रूप से शामिल है। दीक्षित जैन ने इन सभी के साथ मिलकर पक्षियों के लिए दर्जनों सकोरें अपने आस पड़ोस में बांटे। साथ ही अपने सेक्टर के कई घरों की छतों पर भी र

पशु- पक्षियों के लिए पानी भोजन की व्यवस्था में जुटे पानीपत के युवा

पक्षियों के प्यास की चिंता करते हुए इस सेवा कार्य में शहर के इन युवाओं ने हाथ बढ़ाया है। सभी ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर पशु- पक्षियों के लिए पानी भोजन की व्यवस्था में जुट गए हैं। दीक्षित जैन का कहना है कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है लेकिन मूक पशुओं पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते हैं।

Care of Animals And Birds

Care of Animals And Birds : पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें

इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए, गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आसपास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझा कर उनकी जिंदगी बचा सकता है। गर्मियों में घरों के आसपास पक्षियों की चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। गर्मी में अपने घरों के बाहर छतों पर पानी के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें। गर्मी में तापमान से राहत मिलती है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती। वहीं मवेशियों के लिए भी अपने घरों के सामने एक पात्र रखना चाहिए। जिसमें मवेशियों पीने योग्य पानी रख देना चाहिए।

Care of Animals And Birds

हम अपने आप को बचाने में सक्षम, किन्तु बेजुबान पशु-पक्षियों की स्थिति दयनीय

घरों के बाहर पानी के बर्तन भर कर टांगे या बड़ा बर्तन अवश्य पानी का भरकर रखें, जिससे मवेशियों व परिंदे पानी देखकर आकर्षित होते हैं। छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भरकर रखें। कहा कि बढ़ते प्रचण्ड तापमान से सभी प्राणी झुलस रहे हम अपने आप को बचाने में सक्षम हैं किन्तु बेसहारा और बेजुबान पशु पक्षियों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उनके जीवन की भी रक्षा करना प्रत्येक जागरूक इंसान का कर्तव्य है। दीक्षित जैन ने बताया कि इस तरह का सेवा भाव उन्हें उनके परिवार से मिला है। उनके पिता जी मुनीष जैन पानीपत के प्रसिद्ध समाजसेवी है।

यह भी पढ़ें :Adhar Card Updation : प्रदेश में 14 सितंबर तक निशुल्क अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड

यह भी पढ़ें :Love Marriage Couple Shot Dead : हिसार में लव मैरिज करने वाले कपल की गोलियां मारकर हत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: ‘चाहे गोयल हों, गर्ग हों या कोई…’,BJP के बागियों को पीयूष गोयल का संदेश
Nayab Singh Saini: ‘कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है’, चुनाव के बीच नायब सैनी ने ऐसा क्यों बोला?
Rahul Gandhi: राहुल गांधी अचानक क्यों पहुंचे करनाल के घोघड़ीपुर गांव, जानें पूरी खबर
Jayant Chaudhary: ऐसी क्या मजबूरी रही जो जयंत चौधरी है चुनावी रेस से दूर, आखिर क्यों नहीं भर रहे चुनावी मैदान में हुंकार
Faridabad Crime: खुदा के घर में भी नहीं रुक रही हैवानियत, मस्जिद के बाथरूम में किया कुछ ऐसा काम, 6 साल का बच्चा बना हवस का शिकार
Haryana-AAP: हरियाणा चुनाव में आज से दिखेगा केजरीवाल का कमाल, यहाँ से शुरू करेंगे अपना रोड शो
Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या, ठेके पर गोलियों से भूना
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox