होम / Gold-Silver Price Today : जानिए सोना चांदी के आज के भाव

Gold-Silver Price Today : जानिए सोना चांदी के आज के भाव

• LAST UPDATED : June 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price Today : कुछ दिनों से जहां सोना-चांदी के मूल्य में तेजी रही, वहीं आज यानी 26 जून को इनमें गिरावट सामने आई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 230 रुपए सस्ता हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 72,000 रुपए पर आ गई है। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी 1,000 रुपए सस्ती होकर 90,000 रुपए में मूल्य पर आ गई है।

Gold-Silver Price Today : इस साल इतनी बढ़ चुकी है कीमत

अगर सोना चांदी की इस वर्ष की बात की जाए तो इस साल अब तक सोने के दाम 8,130 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,870 रुपए पर था। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 72,160 रुपए प्रति किलो पर थी। यानी, चांदी इस साल 17,840 रुपए बढ़ चुकी है।

इस वर्ष जनवरी में सोने की इतनी थी कीमत

आपको बता दें कि इस वर्ष 2024 की शुरुआत में 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए कीमत पर था, जो अब 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 92,444 रुपए पर पहुंच गए हैं।

अगले वर्ष सोने का इतना हो सकता है मूल्य

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता की मानें तो आने वाले समय में सोना-चांदी की कीमतों में और बढ़ौत्तरी देखने को मिलेगी। अगले एक वर्ष में सोने के दाम 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

वहीं आपको यह भी बता दें कि जब भी आप सोना खरीदें तो हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा सर्टिफाइड सोना ही खरीदें। इस सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड गढ़ा रहता है। हॉलमार्किंग के जरिए यह पता करना संभव हो जाता है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। वहीं सचेत रहे कि सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह डिजिटली पेमेंट करें।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT