होम / Dushyant Chautala on Congress : जजपा कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार, मगर… : दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala on Congress : जजपा कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार, मगर… : दुष्यंत चौटाला

• LAST UPDATED : June 27, 2024
  • जजपा भविष्य में बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala on Congress : हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। भविष्य में अब भाजपा के साथ गठबंधन का कोई औचित्य ही नहीं बनता, क्योंकि भाजपा के साथ जाने से हमारी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। जजपा कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार है अगर प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यक्ति या कॉमनवेल्थ, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को संयुक्त उम्मीदवार बनाए। इस दौरान दुष्यंत ने भाजपा के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग भी की है।

Dushyant Chautala on Congress : स्पीकर ने कार्रवाई नहीं की तो हम हाईकोर्ट का रुख करेंगे

जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा मामले पर पूर्व डिप्टी सीएम का कहना है कि इनके विरुद्ध एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की जाए। वहीं अगर स्पीकर द्वारा उक्त दोनों के मामले में कार्रवाई नहीं की तो हम हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

प्रदेश में विधानसभा के परिणाम अलग होंगे

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रमुख मुकाबला भाजपा- इंडिया गठबंधन के बीच रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे अलग होंगे। हरियाणा में भी विधानसभा के परिणाम अलग होंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों में सांठगांठ है। जजपा भविष्य में बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : Hema Sharma on Voter List : फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तत्परता से करें : हेमा शर्मा

यह भी पढ़ें : Haryana Monsoon : प्रदेश में कल से भारी बारिश के आसार

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox