होम / Cleanliness Survey हरियाणा को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान मिला

Cleanliness Survey हरियाणा को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान मिला

• LAST UPDATED : November 20, 2021

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ :
Cleanliness Survey :
हरियाणा में व्यापक स्तर पर स्वच्छता को प्राथमिकता दिए जाने के  फलस्वरूप भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों की श्रेणी में राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।  हरियाणा 1745 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि झारखंड राज्य पहले स्थान पर है।

Rajnath Warns Pakistan अगर बॉर्डर पार किया तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक

प्रदेश को हर-भरा रखने के लिए किये ठोस प्रयास Cleanliness Survey

Cleanliness Survey

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए किए गए ठोस प्रयासों के लिए प्रदेशवासियों और विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए आग्रह किया कि अगले सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा जाए।केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राज्य की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने आए अधिकारियों को सम्मानित किया।

सोनीपत में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया Cleanliness Survey

Cleanliness Survey

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने इस दिशा में व्यापक कदम उठाए हैं। सोनीपत में कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है जिससे प्रतिदिन 8 मैगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है जिसके फलस्वरूप राज्य इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहा है।

 

इसके अतिरिक्त, प्रेरक डीएयूयूआर सम्मान (जो छ: चयनित संकेतकों के आधार पर शहरों का वर्गीकरण करेगा) नामक नई श्रेणी के तहत गुरुग्राम, रोहतक और करनाल को अनुपम (स्वर्ण) श्रेणी, पंचकूला, फरीदाबाद और नीलोखेड़ी को उज्ज्वल(रजत) श्रेणी के तहत और अम्बाला को आरोही(आकांक्षी) श्रेणी के तहत मान्यता दी गई है।

60 शहरों में 93 एमआरएफ केन्द्र स्थापित Cleanliness Survey

Cleanliness Survey

इस प्रकार हरियाणा के सात शहरों ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में सम्मान हासिल किया है। स्वच्छ एवं हरित हरियाणा सुनिश्चित करने के लिए राज्य द्वारा उठाए गए प्रमुख कदमों में सूखे कचरे को अलग करने के लिए राज्य के 60 शहरों में 93 एमआरएफ केन्द्र स्थापित करना शामिल है, जहां 1800 से अधिक कचरा बीनने वालों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त, राज्य में 11,000 से अधिक घरों में होम कंपोस्टिंग शुरू की गई है ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Read More : Agricultural Laws छोटे किसानों को होना था कानूनों का फायदा : मनोहर लाल

Read More : Agricultural Laws विरोध में दिल्ली में शिअद का प्रदर्शन

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox