होम / Gold Price Today : जानिए आज के सोना-चांदी के भाव

Gold Price Today : जानिए आज के सोना-चांदी के भाव

• LAST UPDATED : June 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Price Today : देश में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी और गिरावट जारी है। आज की बात करें तो सोने की कीमतों में आज 29 जून को तेजी सामने आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने में 120 रुपए बढ़ौत्तरी हुई है जिसके बाद इसका भाव 72,280 रुपए हो गया है। कल इसका मूल्य 72,160 रुपए प्रति दस ग्राम था। वहीं एक किलो चांदी का भाव 90,000 रुपए पर ही बना हुआ है।

Gold Price Today : इस माह सोना इतना गिरा

हालांकि, इस महीने अब तक सोने की कीमत में 480 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। पिछले माह 30 मई को 10 ग्राम सोने का मूल्य 72,760 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो अब 72,280 रुपए पर आ गया है, वहीं चांदी भी 95,500 रुपए प्रति 10 ग्राम से फिसलकर 90,000 रुपए पर आ गई है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 72280 है वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 66250, 18 कैरेट सोने का भाग 54210 प्रति 10 ग्राम है।

सोना खरीदते इन बातों का रखें ख्याल

आपको बता दें कि जब भी आप कोई सोना खरीदने जाएं तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। इस हॉलमार्किंग के जरिए ही यह पता करना संभव होता है कि कोई सोना आखिर कितने कैरेट का है।24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इससे ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। सोना की पेमैंट नगद न करें बल्कि UPI (जैसे भीम ऐप), डिजिटल बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है।

यह भी पढ़ें : Ration Card New Rules 2024 : देश में फ्री राशन के लिए नया नियम लागू होगा

यह भी पढ़ें : Gyan Chand Gupta Met PM Narendra Modi : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox