होम / Jhajjar News : रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत

Jhajjar News : रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत

• LAST UPDATED : June 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar News : झज्जर जिले के गांव काहड़ी में खेत में बुआई काम करने के दौरान ट्रैक्टर से बंधे रोटावेटर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की, वहीं किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Jhajjar News : चद्दर रोटावेटर में फंस गई

जानकारी मुताबिक़ किसान ज्ञानचंद (44) गांव काहड़ी के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। ज्ञानचंद खेती -बाड़ी के काम से ही परिवार का पालन -पोषण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वे अपने खेत में गए थे और बुवाई का काम कर रहे थे, तो उस समय उन्होंने सिर पर एक चद्दर बांधी हुई थी, जो अचानक रोटावेटर मशीन में फंस गई। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई। पुलिस की ओर से इस मामले में जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। यहां तक कि उनके चचेरे भाई राजीव ने भी बताया कि इस हादसे में रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से उनके भाई की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : Storyteller Pradeep Mishra : राधा रानी के खिलाफ बोलने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी 

यह भी पढ़ें : Ladakh Military Exercise Tank Accident : नदी पार करते 5 जवानों के बह जाने से मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT