इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
UP Elections 2022 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की ओर से आयोजित क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, किसी वर्ग विशेष का नहीं है, किसी जाति विशेष का नहीं बल्कि ये सम्मेलन समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाला भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है। केंद्र से पीएम मोदी ने पूरा आशीर्वाद उत्तर प्रदेश पर रखा है और सीएम योगी ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। इस दौरान नड्डा ने कहा कि हमें प्रजातंत्र पर विश्वास है, लेकिन विपक्षी पार्टियां प्रजातंत्र पर नहीं सिर्फ परिवार पर विश्वास करती हैं। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी को चलाता है, हमारे लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि है लेकिन उनके लिए वंशवाद के आगे कुछ नहीं। विपक्षी पार्टियां वंशवाद को लेकर चलती है। हम राष्ट्रवाद को लेकर आगे चलते हैं। हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर आगे बढ़ रही है।
नड्डा ने कहा कि मैं अपने आपकों भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे श्रीकृष्ण और श्रीराम की भूमि पर आने का सौभाग्य मिला। इस दौरान उन्होंने पंडित बिस्मिल की शहादत को याद किया और कहा कि मैं इस धरती को नमन करता हूं। महात्मा बुद्ध भी इसी भूमि से सत्य की खोज में निकले थे। यही गोरखपुर की धरती है। हमें गौरवान्वित होना चाहिए कि हम ऐसी पार्टी के सदस्य हैं जिसमें आंतरिक प्रजातंत्र हैं।
जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे। नड्डा गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे। मंदिर में बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना के बाद वे गीता प्रेस गए।
Also Read : Gallantry Awards 2021 अभिनंदन का वीर चक्र से अभिनंदन