होम / Work Suspended Against New Laws : वकीलों ने नए कानूनों के विरोध में जिला बार में किया वर्क सस्पेंड

Work Suspended Against New Laws : वकीलों ने नए कानूनों के विरोध में जिला बार में किया वर्क सस्पेंड

• LAST UPDATED : July 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Work Suspended Against New Laws : नए कानूनों के विरोध में रोहतक जिला बार के वकीलों ने जिला अदालत में वर्क सस्पेंड कर दिया और गेट पर कुर्सी डालकर बैठ गए। बार के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट का कहना है कि बार कौंसिल व कानून मंत्री को मांग पत्र भी भेजा जा सकता है। वरिष्ठ वकील सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पूरे कानून में एकदम बदलाव से न केवल आम आदमी बल्कि वकील व लॉ कर रहे छात्रों की भी परेशानी बढ़ेगी। अब पूरा कानून नए सिरे से पढ़ना पड़ेगा। वहीं पुराने केस पुराने कानून के तहत चलेंगे, जबकि नए केस नए कानून के तहत चलेंगे।

Work Suspended Against New Laws : नए कानूनों में कई विसंगतियां

इससे वकीलों पर न केवल दोहरा दबाव आएगा, बल्कि न्यायपालिका का भी काम बढ़ेगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों को भी कानून का पूरा ज्ञान नहीं है। दूसरा, कई ऐसी धाराएं हैं, जो पहले जमानती थी। अब गैर जमानती कर दी गई। पुलिस 40 से 60 दिन तक कभी भी रिमांड की अर्जी दे सकती है। जबकि पहले 15 दिन तक ही रिमांड लिया जा सकता था। नए कानूनों में कई विसंगतियां हैं, जिनको दूर किया जाए। इसलिए एक दिन का वर्क सस्पेंड किया है। जिला बार के प्रधान अरविंद श्योराण ने बताया कि वर्क सस्पेंड के चलते कोई भी वकील अदालत में पेश नहीं हो रहा है। अगर कोई वकील पेश होता है तो उसके ऊपर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। ज्यादातर केसों में अदालत ले अगली तारीख तय की है।

यह भी पढ़ें : Ambala Traders on Shambu Border Bandh : व्यापारी बोले-जल्द बॉर्डर न खुला तो उठाएंगे बड़ा कदम

यह भी पढ़ें : CM Nayab Saini In Sirsa : सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ली कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक