होम / Asian Wrestling Championship में हरियाणा ने जीता गोल्ड

Asian Wrestling Championship में हरियाणा ने जीता गोल्ड

• LAST UPDATED : July 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Asian Wrestling Championship : जॉर्डन के ओमान में 25 से 30 जून को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप हुई जिसमें प्रदेश के जिला फरीदाबाद के साहिल ने गोल्ड पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की। इसी कारण सेक्टर-12 में साहिल के सम्मान में एक समारोह में डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स गिर्राज सिंह, जिला खेल अधिकारी देवेंदर गुलिया, कुश्ती कोच सोनू समेत सैकड़ों खिलाड़ी और अभिभावकगण मौजूद रहे। सभी ने फूलों और नोट की माला पहनाकर साहिल का स्वागत किया और साहिल के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

Asian Wrestling Championship : खिलाड़ी साहिल ने देश-प्रदेश ही नहीं पूरे एशिया में किया रोशन

जागलान ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सोने पर कब्जा हासिल कर फरिदाबाद, हरियाणा और देश का नाम एशिया में रोशन किया। साहिल ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच को दिया वहीं कोच सोनू ने भी खिलाड़ी साहिल को जमकर सराहा।

ये बोले- डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर गिर्राज

वहीं गुरुग्राम मंडल के डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर गिर्राज ने बताया कि मैं स्वयं एक खिलाड़ी हूं तो मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि एशियाई चैंपियनशिप में जिले को देश को मेडल मिला है। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी देवेंदर गुलिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सेक्टर-12 के कुश्ती अखाड़े से साहिल जागलान एशियाई चैंपियनशिप अंडर-23 में गोल्ड मेडल जीता है।

यह भी पढ़ें : Haryana Rain : प्रदेश में मॉनसून की बारिश जारी, 23 शहरों में ऑरेन्ज अलर्ट