India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amarnath Yatra 2024 : जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है जिस कारण फिलहाल अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। बता दें कि बीती रात से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण प्रशासन द्वारा यात्रा रोकने का फैसला लिया गया।
लगातार हो रही बारिश और मौसम के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों के किसी भी नए जत्थे को नुनवान बेस कैंप से चंदनबाड़ी अक्ष के माध्यम से पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के बाद यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, यात्री प्रशासन द्वारा की गई समग्र व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं।
अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के बावजूद गुरुवार को 5600 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से अमरनाथ गुफा मंदिर के दो आधार शिविरों (बालटाल और पहलगाम) की ओर रवाना हुआ। बुधवार को 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना की और अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी जिसके बाद से अब तक कुल 37,522 तीर्थयात्री यात्रा के लिए जम्मू आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल साढ़े चार लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024 : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का पहला जत्था