इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Bharti Arora Vrs हरियाणा कैडर की वरिष्ठ पुलिस अफसर और अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने फिर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) मांगी है और अपने इस फैसले पर वे अडिग हैं। पहले भी भारती ने अपना आवेदन गृहमंत्री अनिल विज को सौंपा था लेकिन विज ने यह कहकर वापस कर दिया था कि वे एक बेहतरीन अफसर हैं और उनकी सेवाओं की प्रदेश को जरूरत है।
एचएम, सीएम और आला-अफसरों ने भारती अरोड़ा को फैसले पर पुनर्विचार करने को बोला था, लेकिन भारती अरोड़ा ने एक बार फिर से वीआरएस लेने की इच्छा की है। लेकिन इस बार अनिज विज ने भारती के इस प्रस्ताव को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के पास भेज दिया है।
विज ने कहा कि उनकी कृष्ण भक्ति मार्ग पर जाने का उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसे हम जबरन रोक नहीं सकते। बता दें कि भारती अरोड़ा का रिटायरमेंट 2031 में होना है लेकिन, दस साल पहले ही वीआरएस लेने का फैसला कर चुकी है। अरोड़ा चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करना चाहती है। बता दें कि भारती ने अपने वीआरएस पत्र में भी भक्ति के मार्ग का जिक्र किया था। उनकी शादी हरियाणा काडर के आईपीएस विकास अरोड़ा से हुई।
Also Read : Gallantry Awards 2021 अभिनंदन का वीर चक्र से अभिनंदन
Read More : Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट