होम / Bulgaria Accident 46 लोग बने अकाल मौत का ग्रास

Bulgaria Accident 46 लोग बने अकाल मौत का ग्रास

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, बुल्गारिया।
Bulgaria Accident बल्गारिया में मंगलवार को अलसुबह बहुत एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यहां एक चलती बस में भयंकर आग लग गई। हादसे के समय बस में 53 सवारियां सवार थीं। जानकारी के अनुसार यात्री तुर्की से विकेंड की छुट्टियां बिताकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि हादसे के समय अधिकतर लोग सो रहे थे। अचानक लगी आग से अधिकांश सवारियों को संभलने का मौका नहीं मिला और 46 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए, वहीं हद हादसे में करीब 7 लोग इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।

प्रधानमंत्री स्टीफन ने जताया दुख (Bulgaria Accident)

बुल्गारिया के अंतरिम प्रधानमंत्री स्टीफन यानेव हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों की जानकारी ली। पीएम स्टीफन ने जानकारी दी कि हादसे में घायल हुए लोगों को सोफिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बुल्गारियाई प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Read More : Bharti Arora Vrs भारती अरोड़ा ने फिर मांगी वीआरएस

Read More : Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

Connect With Us: Twitter Facebook