होम / Training In German भगत सिंह का चयन

Training In German भगत सिंह का चयन

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, पलवल।
राजकीय आईटीआई के प्रिंसीपल भगत सिंह का भारत सरकार की ओर से जर्मन में ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है। भारत सरकार द्वारा देश से 12 अधिकारियों को जर्मन देश में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है, जिसमें हरियाणा से केवल एक अधिकारी को इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए आदेश हुए। हरियाणा भर से जिस एक अधिकारी को यह अवसर मिला है, वह अधिकारी पलवल की राजकीय आईटीआई के प्रिंसीपल भगतसिंह हैं। हरियाणा राज्य से पलवल की राजकीय आईटीआई के प्रिंसीपल भगत सिंह को हरियाणा सरकार द्वारा नामित करके भारत सरकार के पास भेज दिया गया है, जिस पर भारत सरकार द्वारा भी उनको मनोनीत कर दिया गया है। बता दें कि प्रधानाचार्य आईटीआई पलवल भगतसिंह द्वारा जिले में छात्रों को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार दिलवाया जा रहा है और स्वरोजगार के लिए भी छात्रों को प्रेरित करके उनको लघु उद्योग के लिए सरकार में बैंकों की स्कीमों में मदद की जा रही है। जिस पर इस संस्थान के कुछ पास छात्रों ने लघु उद्योग लगाने के लिए आवेदन की कार्रवाई भी कर दी है।

पहले भी अधिकारी को किया गया है सम्मानित (Training In German)

उक्त अधिकारी की कोविड-19 के दौरान आॅक्सीजन की सप्लाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी लगाई गई थी, जिस पर इस अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर अपनी टीम द्वारा पुराने आॅक्सीजन सिलेंडरों को मौके पर रिपेयर कराकर जिले में आॅक्सीजन की सप्लाई को बरकरार रखा था’ जिससे कई लोगों की जान भी बचाई गई थी, जिस पर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पलवल के माध्यम से प्रशंसा पत्र भी दिया गया था। छात्रों को रोजगार दिलवाने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा कई बार इनको प्रशंसा पत्र दिए गए हैं। जिसके आधार पर ही इनको हरियाणा सरकार द्वारा इस ट्रेनिंग के लिए चुना गया है।

Read More : Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

Connect With Us: Twitter Facebook