होम / Daksh Jayanti पर हिसार में होगा 20 जुलाई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम : रणबीर गंगवा

Daksh Jayanti पर हिसार में होगा 20 जुलाई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम : रणबीर गंगवा

• LAST UPDATED : July 11, 2024
  • कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह शिरकत करेंगे
  • राज्य सरकार ने 14 फसलों का दिया एमएसपी
  • पंडित दीनदयाल योजना का लोगों को मिल रहा भरपूर लाभ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Daksh Jayanti : हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 20 जुलाई को हिसार में दक्ष जयंती के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर में बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिक भाग लेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रति प्रदेश भर के लोगों में विशेष उत्साह है।

Daksh Jayanti : सरकार ने बीसी के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बीसी के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। जिनका लाभ वर्तमान में वर्ग को विशेष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए किसानों को 14 फसलों का एमएसपी दिया। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।

उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से अगर किसानों की फसल का नुकसान होता है तो भरपाई योजना के तहत उसको लाभ भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आयुष्मान के तहत इन लोगों को विशेष लाभ दिया है जो बीमारी के दौरान अपना इलाज कराने में असमर्थ थे। अब वे 5 लाख तक का इलाज करवा सकते है।

20 जुलाई के कार्यक्रम में शिरकत कर आयोजन को और भव्य बनाएं

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय के तहत जो मूल मंत्र दिया था उसे लोगों के जीवन में काफी बदलाव हुआ है व अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को इसका लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। राज्य सरकार बैकलाग का भी फायदा बीसी वर्ग को दे रही है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अनुरोध किया कि वे 20 जुलाई के इस कार्यक्रम में शिरकत कर इस आयोजन को और भव्य बनाएं।

हर वर्ग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर खुश

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं की गई थी उन पर तीव्रता से कार्य हो रहा है। हर वर्ग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर खुश है। इस मौके पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सतबीर वर्मा, ओमप्रकाश, बलवान सिंह, श्रीनिवास, गंगाराम, सुलतान सिंह डाचार, सुलतान सिंह मोई माजरी, सतपाल प्रजापत, सुभाष आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Education Minister Seema Trikha : फर्जी मान्यता पर चल रहे कैथल के 45 स्कूल

यह भी पढ़ें : Speaker Gyan Chand Gupta : किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने संबंधी कांग्रेस की मांग खारिज 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox