India News Haryana (इंडिया न्यूज), JJP Leader Murder Case : सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को जेजेपी नेता व कारोबारी रविंद्र सैनी के परिजनों से मुलाकात की। बता दें बीते दो दिन उनके ही हीरो होंडा शोरूम बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थी। इस गोलीबारी में रविंद्र सैनी की मौत हो गई थी। जिसके व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए परिवार के लिए एक करोड़ का मुआवजा सरकारी नौकरी मांग को लेकर अड़ गए थे। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अभी तक परिवार की तरफ से सरकार तीन प्रमुख मांगे की गई थी, जिसमें सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, परिवार को एक करोड़ मुआवजा, परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी। इसके बाद सीएम सैनी ने रविंद्र सैनी के परिजनों को चंडीगढ़ मुलाकात के बुलाया था। सीएम सैनी और रविंद्र सैनी के परिजनों में सहमति बन गई है। परिजनों ने नागरिक अस्पताल से शव ले लिया है। हालांकि अभी तक सीएम सैनी और पीड़ित परिवार के साथ क्या बात हुई इसका पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें : JJP Leader Murder : जजपा नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की
यह भी पढ़ें : BC Samman Samaroh 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में, गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्यातिथि