होम / Teenage Boy Drowned : हवन सामग्री प्रवाहित करने गया किशोर नहर में डूबा

Teenage Boy Drowned : हवन सामग्री प्रवाहित करने गया किशोर नहर में डूबा

• LAST UPDATED : July 16, 2024
  • बहन की शादी के बाद सामग्री को प्रवाहित करने गया था

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Teenage Boy Drowned : प्रदेश के जिला पानीपत से एक भाई की डूबने से मौत हो जाने का दुखद समाचार सामने आया है। जी हां, यहां विकास नगर में बहन की शादी के एक दिन बाद ही छोटे भाई की नहर में डूब जाने के कारण मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार करण (16) अपनी बड़ी बहन की शादी में किए गए हवन की सामग्री को जल में प्रवाहित करने के लिए नहर पर गया था। मालूम हुआ है कि किशोर ने सामग्री को नहर में प्रवाहित कर जैसेे ही हाथ धोने चाहा तो उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नहर में गिर गया और कुछ ही पलों मेें डूब गया।

Teenage Boy Drowned : बहन भी नहर में कूदी, लोगों ने बचाया

वहीं अपने भाई को डूबता देख बहन ने भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन बहन भी नहर में डूबने लगी तो नहर के पास बैठे कुछ लोगों ने देखा और तुरंत महिला को बाहर निकाला। आनन-फानन में लोगों ने किशोर के डूबने की सूचना पर नहर में छलांग लगा दी लेकिन किशोर किशोर काो बचाने में नाकामयाब रहे। जिसके बाद करीब 8 बजे करण का शव नहर से बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : Farmer Protest New Update : हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक नहीं खुला शंभू बॉर्डर

यह भी पढ़ें : Union Power Minister Manohar Lal Khattar ने किया टिहरी बांध का निरीक्षण 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT