India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurnam Singh Chadhuni on ED Action : किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी अब हरियाणा में अक्टूबर या नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में आने के लिए तैयार हैं। वे अब प्रदेश के अलग-अलग जिलों ने अपने किसान साथियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसके लिए उन्होंने संयुक्त संघर्ष पार्टी का गठन किया है।
करनाल की जाट धर्मशाला में पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ईडी द्वारा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार पर कार्यवाही की है। वहीं इस कार्यवाही पर चढूनी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए ये कुछ भी करते हैं।
चढूनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर हैं जबकि उन पर कुछ भी आरोप तय नहीं हुआ। वहीं उन्होंने उन पर भी तंज कसा जो भाजपा में शामिल हो जाता है, उस पर किसी भी तरह की ईडी की कोई रेड नहीं होती, अगर वाे घोटाले में काला भी है तो वो दूध का धुला हो जाता है। अब समय आ गया है जब ऐसी राजनीति को शुद्ध करना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Yuvraj Dutt Joins AAP : अभिनेता संजय दत्त के चचेरे भाई युवराज दत्त आम आदमी पार्टी में शामिल