होम / Rewari Crime News : फैक्ट्री मालिक के 20 लाख रुपए लेकर फरार हुआ नौकर 

Rewari Crime News : फैक्ट्री मालिक के 20 लाख रुपए लेकर फरार हुआ नौकर 

• LAST UPDATED : July 23, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Crime News  : रेवाड़ी में एक नौकर फैक्ट्री मालिक के 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। वहीं फैक्ट्री मालिक की शिकायत के आधार पर बस स्टैंड चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मालिक ने नौकर को बैग में कैश डालकर दिल्ली दोस्त के पास भेजा था, लेकिन तभी अचानक नौकर का फोन स्विच ऑफ हो गया।

Rewari Crime News : 20 लाख रुपए कैश बैग में डालकर नीरज को करोल बाग भेजा

जानकारी मुताबिक रेवाड़ी शहर सेक्टर-4 निवासी विरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने लक्ष्मी ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के नाम से शहर के राजीव नगर में फैक्ट्री लगाई हुई है। कंपनी में कॉपर और बर्तन का काम होता है। विरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके पास गांव रसुली निवासी नीरज पिछले 10 साल से बतौर नौकर कार्यरत है।

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका एक दोस्त इमरत दिल्ली के करोल बाग में रहता है। चूंकि दिल्ली का सारा कामकाज इमरत ही देखता है ऐसे में उसके पास नौकर नीरज अकसर आता-जाता रहता था। बीते दिन बिजनेस के सिलसिले में ही 20 लाख रुपए कैश बैग में डालकर वीरेंद्र कुमार ने नीरज को दिल्ली जाने के लिए भेजा था। बकायदा विरेंद्र अपने कार से उसे बस स्टैंड छोड़ने भी पहुंचा। बस स्टैंड पहुंचने के बाद उसे दिल्ली जाने वाली बस नहीं मिली।

नीरज करोल बाग में इमरत के पास नहीं पहुंचा

नीरज ने मालिक विरेंद्र को कहा कि वो बस मिलते ही चला जाएगा। इसके बाद नीरज बस स्टैंड से चला गया। कुछ देर बाद नीरज ने विरेंद्र को कॉल कर बताया कि उसे गुरुग्राम की बस मिल गई है और गुरुग्राम पहुंचने के बाद दिल्ली की बस पकड़ लेगा। लेकिन इसी बीच नीरज का फोन स्विच ऑफ हो गया।

काफी देर तक वीरेंद्र नीरज के फोन पर ट्राई करता रहा, लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो उसने अपने दोस्त इमरत से नीरज के बारे में पूछताछ की, लेकिन नीरज करोलबाग में इमरत के पास भी नहीं पहुंचा। परेशान होकर वीरेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस नीरज की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : Budget 2024-25 : जानें बजट की खास बड़ी बातें

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : पहली नौकरी पर पीएफ खाते में मिलेंगे 15 हजार, रोजगार के लिए खास पैकेज का ऐलान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT