होम / WhatsApp पर अब बना पाएंगे Unique Username, नंबर शेयर करने की जरूरत भी होगी खत्म

WhatsApp पर अब बना पाएंगे Unique Username, नंबर शेयर करने की जरूरत भी होगी खत्म

• LAST UPDATED : July 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), WhatsApp : इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp काफी पापुलर चैटिंग ऐप है। नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी तरह आज भी वॉट्सऐप नया फीचर लेकर आया है। नया फीचर ‘यूजरनेम’ से जुड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स ऐप में खुद का यूनीक नाम बना सकते हैं। इस अपडेशन से यूजर को बिना नंबर के सर्च किया जा सकेगा और इससे प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी। आइए जानते हैं कैसे करेगा काम।

WhatsApp : नंबर शेयर करने की जरूर नहीं पड़ेगी।

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म में नया फीचर Username जोड़ने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए अनोखा नाम बना पाएंगे, जिससे उन्हें हर जगह नंबर शेयर करने की जरूर नहीं पड़ेगी। उन्हें उनके यूजरनेम से खोजा जा सकेगा। इससे अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। इसका सपोर्ट यूजर्स को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा। यूजर ऐसा नाम क्रिएट कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल अभी तक किसी ने नहीं किया है।

इस नए फीचर का ये होगा फायदा

  • वॉट्सऐप के इस नए फीचर से हर यूजर को अलग नाम मिलेगा।
  • प्लेटफॉर्म पर भ्रम और दोहराव को रोका जा सकेगा।
  • रिपोर्ट में बताया गया कि यूजर्स को सेटअप के दौरान अपने इच्छित यूजरनेम की उपलब्धता की जांच करनी होगी।
  • यह प्राइवेसी को बढ़ाता है।
  • फोन नंबर की आवश्यकता नहीं।
  • यूजरनेम रखने वाले यूजर्स को अपना फोन नंबर रिवील करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यूजरनेम एक्टिव होने के बाद केवल वे लोग ही व्हाट्सएप पर संपर्क कर पाएंगे, जिन्हें यूजर का यूजरनेम या फोन नंबर पता है।

जल्द शुरू होगी टेस्टिंग

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फीचर से यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रहेगा और प्राइवेसी बनी रहेगी। WhatsApp का यूजरनेम फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस टूल का सपोर्ट सबसे पहले वेब यूजर्स को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Budget 2024-25 : जानें बजट पर हरियाणा के नेताओं की प्रतिक्रियाएं 

यह भी पढ़ें : Budget 2024 LIVE Updates : 11वां केंद्रीय बजट पेश, जानें इतनी आमदनी वालों को कितना टैक्स देना होगा

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : पहली नौकरी पर पीएफ खाते में मिलेंगे 15 हजार, रोजगार के लिए खास पैकेज का ऐलान