India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rain Havoc in Pune : महाराष्ट्र के पुणे में बारिश ने काफी तबाही मचानी शुरू कर दी है जिसके कारण कई लोग प्रभावित हुए हैं। कई रिहायशी इलाकों में कल रात पानी भरने के बाद संभावित खतरे वाले इलाकों में एहतियातन स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे की करीब 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी घुस गया है, जिसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यह भी मालूम हुआ है कि हाउसिंग सोसाइटी में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
वहीं आपको बता दें कि एक तो भारी बारिश हो रही है वहीं डैम के पानी ने और तबाही कर दी है। रातभर हुई बारिश के बाद कई लोग घरों में फंसे हुए हैं। जी हा, पुणे के बीच से बहने वाली मुठा नदी में खडगवासला डैम से पानी छोड़े जाने से परेशानी और बढ़ गई है। यहां करीब 40 क्यूसके ज्यादा पानी छोड़ा गया है। शहर के कई इलाकों में रात से बिजली भी नहीं है। पुणे शहर की चार अलग-अलग जगह 100 एमएम से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आज पुणे शहर के अलावा यहां मावल, भोर, मुलशी, हवेली, वेल्हा और तालुका के खडकवासला क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में आज स्कूल बंद रखे गए हैं। वहीं पुणे शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की आशंका के मद्देनजर जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों को जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कलेक्टर सुहास दिवासे से पुणे की स्थिति जानने के लिए फोन पर बात की है। साथ ही हालात पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं। जिन सोसाइटियों में पानी भरा है उनके लिए तत्काल उपाय करने का आदेश भी दिया है। पुणे के बाद रायगढ़ के भी कई इलाकों के स्कूलों की बारिश की वजह से छुट्टी कर दी गई है। मुंबई विश्वविद्यालय ने भी आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इन सभी परीक्षाओं की संशोधित तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Shambhu Border : फिलहाल अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, पंजाब व हरियाणा को दिए ये निर्देश