होम / Harco Bank : हरको बैंक ने रखा 100 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ का लक्ष्य

Harco Bank : हरको बैंक ने रखा 100 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ का लक्ष्य

• LAST UPDATED : July 26, 2024
  • गृह ऋण की सीमा 75 लाख रुपये और शिक्षा ऋण 40 लाख रुपये तक बढ़ाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harco Bank : हरको बैंक ने 100 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ का लक्ष्य रखा है। इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक/सी.ई.ओ. प्रफुल्ल रंजन ने बताया कि हरको बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों की बैठक आयोजित करके उक्त लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अपने ऋण वितरण योजनाओं में भी परिवर्तन किया गया है, जिसमें बैंक द्वारा गृह ऋण की सीमा 75 लाख रुपये, शिक्षा ऋण 40 लाख रुपयेतक बढ़ाई गई है।

Harco Bank : जून 2024 तक हरको बैंक द्वारा 838.28 करोड़ के ऋण जारी किए

डॉ. रंजन ने बैंक की वित्तीय स्थिति बारे बताया कि जून 2024 तक हरको बैंक द्वारा 838.28 करोड़ रूपये के ऋण जारी किये गये हैं और 4008.37 करोड रूपये की अमानतें हो चुकी हैं। उन्होंने बैंक में अपनाई जा रही नई तकनीकों के बारे में बताया कि हरको बैंक अपने वेब प्लेटफॉर्म पर योजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और साथ ही ‘हाथ से हाथ मिलाने‘ के अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से जुड़ रहा है।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी तकनीकी का प्रयोग

प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह केवल एक वाणिज्यिक कॉर्पोरेट पहल नहीं है, बल्कि बैंक की हरियाणा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए भी उठाया गया कदम है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी बैंक द्वारा तकनीकी का प्रयोग करते हुए लॉकर, रुपये डेबिट कार्ड, लचीले ऋण, मोबाइल बैंकिंग, आर.टी.जी.एस./एम.ई.एफ.टी./ यू.पी.आई. सुविधा के साथ-साथ माईको ए.टी.एम. व मोबाइल ए.टी.एम. जैसी विभिन्न सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Martyr Lance Naik Pradeep Nain के घर पहुंचे सीएम नायब सैनी 

यह भी पढ़ें : Ambala Soldier Martyred : लेह लद्दाख में शहीद हुआ हरियाणा का जवान गुरप्रीत सिंह 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT