होम / BJP-Halopa Alliance : भाजपा और हलोपा में हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव : नायब सैनी

BJP-Halopa Alliance : भाजपा और हलोपा में हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव : नायब सैनी

• LAST UPDATED : July 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP-Halopa Alliance : प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी आज सिरसा में हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचे। यहां नायब सैनी ने श्री तारा बाबा की कुटिया पर पूजा की।

इस दौरे के दौरान नायब सैनी ने पत्रकारों के सामने खुलासा किया कि हरियाणा में भाजपा गोपाल कांडा की हलोपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गोपाल कांडा की हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा है।

आपको बता दें कि सिरसा विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा गत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले थे और एनडीए के हिस्से के तौर पर 15 सीटों की मांग की थी।

यह भी मालूम रहे कि गीतिका आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद हलोपा के गोपाल कांडा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इतना ही नहीं, वे इस मामले में तिहाड़ जेल में भी रहे थे। पिछले साल ही गोपाल कांडा इस मामले से बरी हुए हैं।

BJP-Halopa Alliance : विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं

वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बनाएगी। सीएम नायब सैनी हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के निवास पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने टीजीटी समारोह को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनकी सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं।

उन्होंने दावा किया है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के सिरसा दौरे के दौरान विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचाना और खास तौर पर मुलाकात करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भी इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही।

कई भाजपा नेताओं को लगेगा झटका

आपको यह भी बता दें कि उक्त गठबंधन से हरियाणा भाजपा के सिरसा के स्थानीय नेताओं को बड़ा झटका भी लग सकता है। फिलहाल सिरसा शहरी सीट से गोपाल कांडा की दावेदारी मानी जा रही है।

ऐसे में सिरसा विधानसभा से भाजपा टिकट के दावेदार अमन चोपड़ा, भूपेश मेहता, प्रदीप रतुसरिया को झटका लग सकता है। वहीं गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा सिरसा की रानिया विधानसभा और फतेहाबाद सीट से दावा कर रहे हैं। कुछ भी हो राजनीतिक मुद्दा बड़ा बन गया है।

Highcourt on Old Pension Scheme : 2006 के बाद नियमित होने वाले कच्चे कर्मचारी भी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन के हकदार

यह भी पढ़ें : Hisar Airport का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच बबली ने किसानों से मांगी माफी, धक्का मुक्की का था मामला
Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
Haryanvi Returns From Indonesia : युवक इंडोनेशिया में बनाए गए थे बंधक, सकुशल पहुंचे अपने प्रदेश
Rahul Gandhi: सुबह-सुबह करनाल पहुंचे नेता राहुल गांधी, अमेरिका दौरे में एक युवक से किए वादे को निभाया
Bhupinder Singh Hooda : पंजाब से ज्यादा हरियाणा का युवा नशे की दलदल में…, सरकार आते ही नशे काे जड़ से उखाड़ फेंकेंगे
Haryana Election-BJP: भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी, बीजेपी नेता किरण चौधरी ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox