होम / Actress Kashmira Shah : सेट पर गिरकर जख्मी हुईं कश्मीरा शाह

Actress Kashmira Shah : सेट पर गिरकर जख्मी हुईं कश्मीरा शाह

• LAST UPDATED : August 1, 2024
  • चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Actress Kashmira Shah : बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह सेट पर गिरकर जख्मी हो गई हैं। जी हां, वह अपने पति और अभिनेता-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ लाॅफ्टर शेफ्स में सेट पर गिर गई थीं, जिसके बाद वह घायल हो गई। उन्हें पैर और पसली में चोट आई है।  इस बारे में कश्मीरा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी।

Actress Kashmira Shah : मेरी पसली में चोट आई है, मेरा टखना भी मुड़ गया…

कश्मीरा ने पोस्ट में जो कैप्शन दिया है उसने भी लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने कैप्शन में आज लिखा, मुझे लगता है कि हर जगह बुरी नजर है और मैं अपनी सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। कश्मीरा ने लिखा, अभी सेट पर एक दुर्घटना हुई, जिसमें मैं बुरी तरह गिर गईं और मेरी पसली में चोट आई है। मेरा टखना भी मुड़ गया है, पर शो जारी रहेगा।

सोशल मीडिया यूजर्स ने की उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना

कश्मीरा को चोट लगने का पता चलने पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, कश्मीरा के पति कृष्णा अभिषेक को उनपर पर गर्व हैं। उन्होंने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कॉमेंट कर लखा- आपने शूटिंग रुकने नहीं दी। मुझे आप पर गर्व है। इस कॉमेंट के साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की है।

मालूम रहे कि लाफ्टर शेफ्स वर्तमान में टीवी पर सबसे पसंदीदा शो में से एक बन गया है। भारती सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कश्मीरा शाह के अलावा उनके पति कृष्णा, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी, रीम समीर और अन्य जैसे लोकप्रिय चेहरे प्रतियोगी हैं, जो जज सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह को प्रभावित करने के लिए जोड़ियों में खाना बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan Eyes Disease : आंखों के इलाज के लिए अभिनेता शाहरुख खान जाएंगे अमेरिका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT